मेरा दिल झुका जाए माँ-पापा की ही ओर जब-जब ये दुनिया मचाये शोर!
लोगों को ऐसा कहते सुना है एक परिवार का सबसे ज़रूरी हिस्सा होती है नारी - या कहें माँ। हाँ, इसमें ज़रा भी संशय नहीं कि एक परिवार को जोड़ने का काम माँ ही करती हैं। वह ही हैं जो हर किसी की गो-टू पर्सन होती हैं जब भी जीवन में कोई घटना घटित हो जाती है, या परिवार के किसी दूसरे सदस्य से हमारी खिट-पिट हो जाती है। पर इन सबका अर्थ ये बिल्कुल नहीं है कि घर की सारी जिम्मेदारियाँ बस माँ की ही हैं! माँ के अंदर इतनी काबिलियत ज़रूर होती है कि वह अकेले ही सब कुछ संभाल लें पर एक बच्चे के जीवन में माता-पिता दोनों ही एक विशेष भूमिका निभाते हैं। मैं काफी खुश नसीब मानती हूँ खुदको कि मैंने माँ-पापा दोनों का साथ पाया है, दोनों के प्रेम को जीया है, दोनों को अपने हर फैसले में अपने साथ खड़ा पाया है। दोनों ही बराबर का रोल निभाते हैं, एक गाड़ी है, तो दूजा गाड़ी की मोटर। एक पौधा है, तो दूसरा उसको सींचने वाली धूप! माँ पर लिखना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल है पिता के बारे में लिख पाना क्योंकि माँ तो मन की बात बड़ी आसानी से कह दिया करती हैं पर पापा तो बस अपने मन में ही कहके रह जाया करते हैं! और ऐसा तो है ही क...