Posts

Showing posts from March 31, 2019

एक आरज़ू...

Oh I so longed for rain in this arid region of Karnataka.. Today when sitting inside my room I heard the wind roaring.. At 1. 15 am in the night when I don't even open the door as it opens towards the road and I am recommended to keep it shut.. I opened the door, went out, felt the breeze and allowed the light rain showers to touch me , heal me, love me, caress me.. मेरा मन डोले , मेरा तन डोले.. मेरे थिरकते कदम मेरा भीगा बदन ये चांदनी रात, ये खुशियों की सौगात ने बिछायी ऐसी बिसात की नींद को रखकर परे बस बहने लगी कविताएँ हृदय में मेरे... अपने दोस्त की वो पंक्तियाँ की 'हम कहा लिखते है कविताएँ, वो तो बस हमसे गुज़रकर चली जाया करती हैं' हमे एक बार फिर से पूर्णतया उचित प्रतीत हुई! तो हमने बस उन गुज़रती कविताओं को कुछ कैद करने की कोशिश की और वो कुछ ऐसी नज़र आई.. "कान्हा कहते हैं कि बांसुरी कोई ख्वाइश करे और वो पूरी न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता! " एक ख्वाइश की थी मैंने भी बिजली से गरजने की,  मेघा से बरसने की,  प्रार्थना की थी मैंने ताकि सालों से प्यासी बंजर ज़मीन की प्यास क...

छुट्टी लेने में कोई हर्ज़ नहीं, इससे बहतर कभी कभार कोई मर्ज़ नहीं!

इतने ढेर सवाल मन में, इतनी ढेर कार्यों की लड़ी लगी पड़ी है,  पूरा दिन कार्य करते हुए भी केवल इसलिए चैन नहीं, की कही कार्य करने में कोई कमी तो नहीं?  अरे चाँद पर पहुंचना है, अभी रुकना सही नहीं। कहते तो सबसे हैं चुना यह कार्य क्योंकि इसमें ही सबसे अधिक संतुष्टि है,  हमारे सपनों की पुष्टि है। रात्रि में चैन से सोने देने की शक्ति है पर कही कार्य करते करते, जब कभी ख्याल आ जाता है ये कि क्या जितना कार्य कर रहे हैं, वो पर्याप्त है कुछ बदलाव लाने के लिए? क्या परिवर्तन हेतु हम सही राह पर हैं? क्या हम प्रकृति की सेवा हेतु पूर्णतया समर्पित हैं? प्रकृति में, जीवन में, संतुलन लाने के लिए हम क्या सही मायनों में अपना योगदान दे रहे हैं? बस इन्ही सभी सवालों के चलते, पूरे दिन किए गए कार्य से मिली प्रसन्नता रात्रि में और 2 पल के विश्राम के समय में हृदय में उठे इन सवालों से शीन हो जाया करती है। फिर हम असमंजस में पड़ जाया करते हैं और खोजते हैं उन शांत हवाओं को, उन बाहों को जो हमारे हृदय में उठी इस अस्थिरता को थोड़ी स्थिरता प्रदान कर सके और सोचते हैं की क्या ज़रूरी है कुछ परिवर्तन लाने के लिए ...