Posts

Showing posts from 2019

पैसा--क्या यही है जीवन का एकमात्र सत्य?

Image
पैसा, पैसा, पैसा.. ऐसा प्रतीत होता है जब भी मन के ज़ज्बातों या अपने सपनों भरी दुनिया ( जिसमें हम अपने मन चाहे रंग भरना चाहते हैं) की बात करते हैं, ये पैसा सबको रौंदता हुआ सबसे ऊपर चढ़कर बैठ जाता है। हमारे चाहे जो भी भाव हों, चाहे वो कितने भी कल्याणकारी हों , कितने ही हितकारक हो समस्त प्राणियों के लिए, ऐसा लगता है उससे कोई फर्क ही नहीं प ड़ता यदि हमारे पास आज की तारीख में हाथ में पैसे नहीं हैं! मैं ऐसा नहीं कह रही हूँ कि कोई हमारी भावनाओं की कदर नहीं करता या उन्हें समझता नहीं है, मैं बस यह कह रही हूँ कि ऐसा लगता है बस पैसे ने सब के हाथ बाँधकर रखें है और शायद कुछ हद तक हृदय भी। ऐसा प्रतीत होता है कि मन में ज़ज्बात तो अच्छे हैं पर हृदय के ऊपर एक ताला लगा हुआ है, जिसकी चाबी है रुपया! अब इसमें किसीका कोई दोष नहीं है क्योंकि भले ही कोई कितना अच्छा हो या कितना दानवीर ही क्यों न हो, जीवन यापन के लिए जो भी चाहिए वो तो चाहिए ही! और वो सब संसाधन तो आखिरकार पैसा देकर ही प्राप्त हो सकते हैं। हाँ ऐसा कोई ज़रूरी नहीं है कि पैसा ही सब कुछ हो ही सही मैं मानती हूँ क्योंकि मैं स्वयं ऐसे लोगों से मिली ह...

बंधन..

Image
बंधन.. कुछ बंधन आज़ाद करते हैं,                        कुछ बंधन अंदर एक हलचल का आगाज़ करते हैं,    कुछ जीवन का कल और कुछ जीवन का आज बनते हैं.. ये बंधन ही तो हैं जो आत्मा को कैद रखते हैं, जो इंसान को आसक्त करते हैं, और यही वो बंधन हैं जो ईश्वर प्राप्ति का मार्ग भी प्रदर्शित करते हैं! ये बंधन कभी रोकते हैं आगे बढ़ने से और यही बंधन कभी हाथ थामे, कभी बाहें फैलाये, कभी कंधा लिए खड़े होते हैं जब हम बिखरने या निखरने की कगार पर होते हैं अर्थात्‌ हमारी शक्ति भी इन्हीं से, और विपत्ति भी इन्हीं से तात्पर्य? जीवन मार्ग कठिन भी यही करते हैं (इन्हें छोड़कर आगे बढ़ना आसान नहीं) और कठिन मार्ग आसान भी (अकेले तन्हा सफ़र पर इनकी मदद से आगे बढ़ते रहना कठिन नहीं) हाँ, कभी कभी फ़ैसले लेना मुश्किल ज़रूर हो जाता है कि क्या इन्हें साथ लेकर चल पाएंगे? कोशिश ज़रूर करनी चाहिए पर इस कोशिश के दौरान खुद कहीं गुम न हो जाए बेनाम गलियों में, इसका ध्यान रखना अतिआवश्यक है। वरना  हम जिस मकसद से पृथ्वी पर जन्में  हैं, ...

चुलबुली चुनमुन की चुलबुल ज़िन्दगी...

Image
ये हवाएँ ये अनिश्चिततायें क्या क्या रंग ये दिखाए.. जाने मुझे कहाँ कहाँ ले जाए.. कभी दाय, कभी बायँ कभी ऊपर, कभी नीचे कभी इधर, कभी उधर चलता रहे खुशनुमा ये सिलसिला यूही जीवनभर.. एक तरफ़ प्रेम, दूजी तरफ़ भी प्रेम बीच में मैं, खिलखिलाती हुई प्रेम में मगन दिल हुआ जाए जैसे एक उपवन मस्ती सी छा रही है मेघा बरसने को हैं हवायें संग बहा रहीं हैं - - मुझे भी और मेरे ख्यालों को भी, एक ऐसी दुनिया में मुझे ले जा रहीं हैं - जहाँ जाने का मतलब है गुम हो जाना.. गुम होजाना, उन राहों में जो मेरी उमंगों का पता बताती हैं.. जो मुझे सांतवे आसमां पर पहुंचाती हैं, और हौले से मेरे कान में आकर कहती हैं जा, जीले अपनी ज़िन्दगी.. जिंदगी एक सफ़र है सुहाना यहां कल क्या हो किसने जाना! तो वर्तमान में खुदको समाने दे.. अपनी ख्वाहिशों को आसमां मिल जाने दे.. थोड़ा हंसले, थोड़ा रुक जा थोड़ा मुड़ जा थोड़ा ठहर जा थोड़ा मुस्कराले, थोड़ा झूमले थोड़ा प्यार को और करीब से आज तू जानले.. उसे तू चूमले ख़्वाब ये सलोने, ख्वाहिशें ये मस्त मगन जो ब्रह्मांड ने आज करी हैं पूरी इनको जी ले.. थोड़ा खुशी से झूम ...

That was the day to celebrate life then and now and forever...

Image
Last year around the same time we were here, Rowing, dancing, living, loving, talking, laughing, dreaming  Living our dreams  Welcoming uncertainties  Reflecting on GramyaManthan Cherishing the beautiful moments of life it gave us  Adoring the gifts we got...  These smiles are not mere smiles..  They are the soul-reflections of our very being..  That was the day  When all the limits were broken..  When the past and the future were both forgotten!  That was the day  When the 'true journey'  The journey from self to society (and not the vice versa) got started..  That was the day..  Which will  always be remembered..  always be cherished..  always be celebrated..  That was the day to celebrate life then and now and forever...

Because.. Sometimes life doesn't give a second chance!

Image
Sometimes life doesn't give a second chance! Sometimes we just cannot hold back some moments, But some moments are so powerful to hold us tight...  Sometimes the present love to allow the past to steal its time Because sometimes the past is so strong that it gives power to the present! Sometimes 1 best bond overpowers the 10 average ones Sometimes 10 memories overpower the 100  Sometimes 100 days gives us more sense of belongingness and cheerfulness than 10 years..  Sometimes, just sometimes one wishes the time machine would have been a reality  So that one can go back to the past and modify a few things...  Because.. Sometimes life doesn't give a second chance!  But sometimes these hard times give us the most useful lessons which last lifetime!  Sometimes it's not possible to make everyone happy  Sometimes wise choices have to be made! And sometimes, it's necessary that something keeps pricking us  So that we do not simply go through life....

Trapped in an unlocked cage

Image
There is something… Something which is troubling me Something which is giving me happiness.. Something which is creating a disturbance Something which is giving peace.. Something which is putting every moving thing to rest Something which is putting everything into motion.. Something which is driving me crazy Something which is giving nirvana.. There is something... Which is making me depressed at the current moment and rejoice the next moment There is something... Something which I wish to share Something which my heart denies to share Because it is afraid It is afraid that it will lose that particular thing forever if shared! There is something... Something which is not letting me find answers to all these questions There is something... Something which is not letting me enjoy the freedom The freedom of thoughts The freedom to make decisions The freedom to live the way I wish.. There is something... Something which is not al...

क्या पता कल हो ना हो..

कभी भी किसी भी क्षण कब क्या मिल जाएगा या कब क्या छिन जाएगा कोई नहीं जानता, बस कोई अगर इस सत्य को जानता है तो वो बस समय है.. आज सुबह हस्ते खेलते जिन चेहरों को छोड़ हम आए थे, और नहीं कही थी उनसे वो बात जो न जाने कबसे हमारे मन में थी,  नहीं दिया था उन्हें वो आलिंगन जिसका इंतज़ार शायद उन्हें और हमे दोनों को कबसे था,  सिर्फ़ इसी भरोसे की ये तो हैं ही हमारे जीवन का हिस्सा,  आज नहीं तो कल ही सही, कह देंगे अपने दिल की बात.. आज शायद गाड़ी छूटने के डर से, या मीटिंग में कही लेट न होजाए ऐसा सोचके, न रुकिए..  क्योंकि कल जब गाड़ी स्टेशन पर पहुंचे, या मीटिंग की सफलता सुनाने आए, तो क्या पता वो सुनने वाले कान,  वो गले लगने वाला इंसान या आप खुद.. रहें न रहें! क्योंकि समय तो अपनी ही गति से चलता है,. जिसे बहा ले जाने का उसका मन उसे ले जाता है और जिसे नहीं, उसे छोड़ जाता है.. इसपे किसीका कोई बस नहीं.. यदि किसीपर हमारा बस है तो वो केवल 'आज' पर! इसलिए आज अपने दिल की सुनिए, और कह दीजिए जिससे भी करते हैं प्यार.. या जिसे भी कर रहे हैं याद..  लगा लीजिए गले, मा...

वो थीं...

मैं बहुत ही अजीब सी स्थिति में खुदको पा रही हूँ, कभी एकदम शांत कभी अशांत कभी रोने का मन कर रहा है पर अन्दर से इतनी शांति लग रही है कि रोना नहीं आ रहा, कभी लग रहा है वो यही हैं साथ, कही नहीं गयी कभी लग रहा है, मैं शायद उन्हें आज आखरी बार हूँ देख रही, उनके बच्चों को सोच कर सबसे ज़्यादा मैं खुदको दुखी पा रही हूँ, ईश्वर उन्हें शक्ति दे, यही मना रही हूँ नहीं रुकती दुनिया किसीके जाने से, यह भली भांति जानती हूँ पर वक्त मानो थम सा गया है, ऐसी स्थिति में खुदको पा रही हूँ.. बैठे बैठे जब अजीब सी आवाज़े कानों में पड़ी तो मानो दिल सहम सा गया.. धड़कनें तेज़ हो गयी और मैं एकदम कही ठहर सी गयी सुध बुध का कोई पता नहीं.. आधी चीज़ें मैं जानती हूँ सिर्फ़ मेरे मन में हैं, सिर्फ काल्पनिक हैं, पर खुदको बाहर नहीं उससे पा रही हूँ.. ठीक हो जाऊंगी थोड़े समय में विश्वास है, पर उनकी यादें करेंगी परेशान अब क्योंकि उन्हें हमेशा के लिए खो दिया है... जब मैंने पूछा कि यही समय हुआ ऐसा, की उनकी तबीयत हुई खराब अचानक से, और तोड़ दिया उन्होनें दम, क्यों इन्हीं 10 दिनों में घटित हुई ऐसी घटनाएं, तो ख्याल आया, कि अभी उनसे आखरी ...

एक आरज़ू...

Oh I so longed for rain in this arid region of Karnataka.. Today when sitting inside my room I heard the wind roaring.. At 1. 15 am in the night when I don't even open the door as it opens towards the road and I am recommended to keep it shut.. I opened the door, went out, felt the breeze and allowed the light rain showers to touch me , heal me, love me, caress me.. मेरा मन डोले , मेरा तन डोले.. मेरे थिरकते कदम मेरा भीगा बदन ये चांदनी रात, ये खुशियों की सौगात ने बिछायी ऐसी बिसात की नींद को रखकर परे बस बहने लगी कविताएँ हृदय में मेरे... अपने दोस्त की वो पंक्तियाँ की 'हम कहा लिखते है कविताएँ, वो तो बस हमसे गुज़रकर चली जाया करती हैं' हमे एक बार फिर से पूर्णतया उचित प्रतीत हुई! तो हमने बस उन गुज़रती कविताओं को कुछ कैद करने की कोशिश की और वो कुछ ऐसी नज़र आई.. "कान्हा कहते हैं कि बांसुरी कोई ख्वाइश करे और वो पूरी न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता! " एक ख्वाइश की थी मैंने भी बिजली से गरजने की,  मेघा से बरसने की,  प्रार्थना की थी मैंने ताकि सालों से प्यासी बंजर ज़मीन की प्यास क...

छुट्टी लेने में कोई हर्ज़ नहीं, इससे बहतर कभी कभार कोई मर्ज़ नहीं!

इतने ढेर सवाल मन में, इतनी ढेर कार्यों की लड़ी लगी पड़ी है,  पूरा दिन कार्य करते हुए भी केवल इसलिए चैन नहीं, की कही कार्य करने में कोई कमी तो नहीं?  अरे चाँद पर पहुंचना है, अभी रुकना सही नहीं। कहते तो सबसे हैं चुना यह कार्य क्योंकि इसमें ही सबसे अधिक संतुष्टि है,  हमारे सपनों की पुष्टि है। रात्रि में चैन से सोने देने की शक्ति है पर कही कार्य करते करते, जब कभी ख्याल आ जाता है ये कि क्या जितना कार्य कर रहे हैं, वो पर्याप्त है कुछ बदलाव लाने के लिए? क्या परिवर्तन हेतु हम सही राह पर हैं? क्या हम प्रकृति की सेवा हेतु पूर्णतया समर्पित हैं? प्रकृति में, जीवन में, संतुलन लाने के लिए हम क्या सही मायनों में अपना योगदान दे रहे हैं? बस इन्ही सभी सवालों के चलते, पूरे दिन किए गए कार्य से मिली प्रसन्नता रात्रि में और 2 पल के विश्राम के समय में हृदय में उठे इन सवालों से शीन हो जाया करती है। फिर हम असमंजस में पड़ जाया करते हैं और खोजते हैं उन शांत हवाओं को, उन बाहों को जो हमारे हृदय में उठी इस अस्थिरता को थोड़ी स्थिरता प्रदान कर सके और सोचते हैं की क्या ज़रूरी है कुछ परिवर्तन लाने के लिए ...

THE REAL RICH INDIA

Image
PART 1: Intense heat, Heated stones, Super hot sand, It feels like we are standing inside the furnace, Here in my field area... Still, still These 100-125 people who are working constantly; Who show no signs of either anguish for extreme weather conditions or distress (And smiles and laughter instead.) I wonder, are these even humans? They are super humans, at least for me! They are the ones who work like machines, Oh sorry, not at all. Because they have emotions, they are full of compassion, For one and all. They make sure to ask me all times, Whether I had my food, I am doing good or not. They keep worrying for me, They never forget to take care of me and the team in the middle of all their work. How humble these people are! At the end of the day, they came and thanked me that they felt so good that I was there all day, Standing with them in the sun. But you see the difference, I was just 'STANDING AND OBSERVING' I hardly lifted a single stone, Because it’s not my cup...

और तुम कहते हो, मिलते नहीं हो

Image
मौसम बदले, महीने बीते, दिन ढला और वो शाम आगयी जब हमारी मुलाकात की तिथि आई ! ईद का चांद ज़मीन पर उतर आया और एक अरसे का इंतज़ार, गुस्सा, नाराज़गी, अकेलापन कुछ ही क्षणों में प्रेम के खुशनुमा पलों में यू तब्दील हो गए.. मानो कभी अंधेरा छाया ही न था। कभी कोई आस, कोई प्यास थी ही नहीं। था तो केवल वह प्रेम जो अपने होने के कारण को धन्यवाद देने को उत्सुक था, पर वक़्त की व्यस्तता के चलते वह अपने ठिकाने पर पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रहा था। पर ज्यों ही उसे हरी झंडी दिखी, उसकी गाड़ी यू पटरी पर दौड़ती चली गयी अपनी मंज़िल की ओर तब तक... जब तक उसको, उसने ज़ोर से गले लगा कर अपने प्रेम का इज़हार नहीं कर दिया! कृष्ण सही ही कहते हैं, "कुछ रिश्ते आज़ाद करते हैं"... ये दो पल का मिलन, महीनों की जुदाई को ठीक वैसे ही पूर्णता प्रदान करता है, जैसे शिव को शक्ति।

WOMAN--A SUPER HUMAN

Image
(A post from 2014...) A woman is the best creation of God. She knows how to overcome each and every odd. The most inspiring, the most powerful, The most wonderful gift to one and all . A woman is unstoppable, Her blossom unfathomable   ...(progress immeasurable) She's fragile, but not at all futile. She may seem to be gullible, But actually, she's unsusceptible. She's fanciful, she's just wonderful! She's the world's most difficult enigma, No one can question her charisma, Her dignity, her vivacity, her fidelity and her congeniality!! The one who's the most reliable, the most adorable... She's just unbeatable!! To change the world --- She has the capability, She has the capacity, There's no doubt about her audacity! Of a great nation, she's the foundation  .. Her diligence knows no boundation... She works for no remuneration, Unfathomable is her perseverance and determination.  .! With love and care, she's always inundated,...

Expectations causing indigestion?

Image
Expectations! Expectations! Expectations! Aah! They cause so much of dissatisfaction And become the reason of endless miseries If not dealt with, well in time! We say it's not good to expect or have feelings of possession Or expect certain kind of behaviour from someone  But, I feel it is all so complex!  Human nature seems so damn complex!  I feel like, we tend to turn our faces off the people who are behind us  And the people whom we are behind, turn off their faces from us!  Is this not a never-ending cycle?  Can't we have some sort of equilibrium?  Some sort of balance in between?  What is it when we expect something from someone?  Is it not our over-thinking levels  Which make us feel ignored and neglected  When that someone doesn't behave in the way we want him/ her to behave?  Why can't we accept the things the way they are, the way they are served to us!  And if we are getting hurt time and agai...

A TREMBLING HEART...

Image
On an evening of 14Dec2018, A happy soul after meeting a Dear friend after months, Boarded a bus to her destination. But out of so much excitement and happiness, She missed her stop, And reached 3 km away from her desired location! Got down as soon as she realised that she has come quiet far. Hopped off the railing in order to reach the opposite lane, Which connects to her place. After walking around 300 metres, When the bus stop couldn't be located She decided to walk in the direction of her pg Rather than walking in the opposite direction. The needles of the clock struck 11 p. m And she decided to walk back to her location. With so much hope and cheerfulness in her heart, She was taking those jovial steps to her Pg, Excited to walk back on the path alone, Absorbing the surroundings better was the exciting part! And being the only girl 'walking on the deserted road', With heavy-duty vehicles passing by, With a few men on th...

I WANT TO BE THE GIRL OF MY CHOICE, A GIRL OF MY DREAMS!!

Image
A wish I sent in the Universe on June 13, 2018! I want to be the girl of my choice, A girl of my dreams. Do what I believe, Preach what I follow. Love what I like, And like what I love. Make my passion my profession. Don't have a word in my dictionary as submission, Submission to the areas and to the people and to the circumstances, which loosen my determination. The determination to follow my heart, Which in turn promotes procrastination. Procrastination in following my passion. My passion is to spread love and compassion, Love and compassion form the root of any nation. It is the only thing that creates differentiation. Differentiation between an animal and a human. Even animal reproduces and feeds his own stomach, Filling one's own stomach is no big deed I suppose. Feeding the hungry, helping others survive is the one, I guess! I wish to be the helping hand of the needy, A serving spoon to  the community, And stay in touch wi...